अब इन 33 गांवों में नहीं होगी वोल्टेज समस्या

Saturday, Nov 28, 2015 - 12:31 PM (IST)

सलूणी: उपमंडल सलूणी की भलेई क्षेत्र की 16 पंचायतों के 33 गांवों के हजारों लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। सरकार ने ब्रंगाल में 33 के.वी. विद्युत सब स्टेशन के निर्माण के लिए 3.44 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं और विद्युत विभाग शीघ्र सब स्टेशन का निर्माण करने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए विद्युत मंडल डल्हौजी के अधिशासी अभियंता आर. ठाकुर ने बताया कि ब्रंगाल में 33 के.वी. विद्युत सब स्टेशन बनने से उप तहसील भलेई के ब्रंगाल, भलेई, वांगल, भुनाड, मांझली, सालवां, ठाकरी मटटी, सेरी, नड्डल, भजोतरा, मौड़ा, डंडी, करवाल व ग्वालू क्षेत्र के लोगों को बिजली की कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। 


उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र को अभी तक कोटी सब स्टेशन के माध्यम से विद्युत आपूर्ति दी जा रही है लेकिन दोनों स्टेशनों की अधिक दूरी होने कारण बरसात व सर्दी के दिनों में तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा आती है। लोगों की समस्या को देखते हुए सरकार ने ब्रंगाल में 33 के.वी. सब स्टेशन बनाने की लोगों की मांग पर स्वीकृति दे दी है। आर. ठाकुर ने बताया कि अगले वर्ष तक विभाग 33 के.वी. सब स्टेशन के कार्य को पूर्ण कर लोगों को लाभान्वित करेगा।