घर में शौचालय न होने पर 72 परिवारों को मिली यह सजा

Sunday, Sep 25, 2016 - 01:12 PM (IST)

ककीरा: हिमाचल प्रदेश के ककीरा में स्थित उचित मूल्य की दुकान से उन परिवारों का राशन बंद कर दिया है जिन्होंने अभी तक शौचालयों का निर्माण नहीं किया है। ग्राम पंचायत ककीरा जरेई द्वारा डिपो होल्डर को लगभग 72 ऐसे परिवारों की सूची थमा दी है जिन्होंने अभी तक अपने घरों में शौचालय नहीं बनाए हैं।

अब इन परिवारों को डिपो से राशन तभी उपलब्ध होगा जब ये परिवार अपने घरों में शौचालय बनाकर इसकी रिपोर्ट पंचायत को देंगे। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के लिए सरकारी आदेशानुसार लोगों को अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण अनिवार्य कर दिया है। बार-बार नोटिस देने के बावजूद अधिकांश लोगों ने अपने घरों में अभी तक शौचालय नहीं बनाए हैं।

शौचालयों के अभाव में लोग खुले में शौच करने से गुरेज नहीं करते जिससे हर जगह गंदगी का साम्राज्य रहता है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। सरकार ने अपने आदेशों में साफ जाहिर किया कि लोगों को अपने घरों में शौचालयों का निर्माण करवाना अनिवार्य है।