इन गांवों को नहीं मिल रही ये सुविधा, रोजाना 2 से 3 किलोमीटर चलने को मजबूर

Saturday, Dec 02, 2017 - 03:57 PM (IST)

चम्बा : साहो पंचायत के दायरे में आने वाले 9 गांवों के लोगों को इन दिनों भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों को 2 से 3 किलोमीटर तक पैदल सफर कर पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। छिंज मेला कमेटी प्रधान साहो के प्रधान ज्ञान चंद ने बताया कि इन गांवों में 3-4 दिनों के बाद पानी की सप्लाई कुछ ही समय के लिए आती है और उसके बाद फिर 3-4 दिनों तक नल सूखे रहते हैं। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि संबंधित विभाग इस मामले से अंजान बना हुआ है।

लोग हो रहे परेशान
उन्होंने कहा कि आए दिन विभाग लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया करवाने के दावे करता है लेकिन अफसोस की बात है कि चम्बा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत साहो के गांव झिकडू, बडऩाला, खलवन, डोरीपाटी, नलोटू, गवालू, कोट, धूडपणी व सवेली गांवों के लोगों को सर्दी के इस मौसम में पेयजल की दिक्कत का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यही नहीं लोगों को अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए भी भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।