डल्हौजी के पिकनिक स्थल डायनकुंड में छह इंच ताजा हिमपात

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 05:16 PM (IST)

डल्हौजी (सुभाष महाजन): हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डल्हौजी के डायनकुंड में लगभग छह इंच ताजा हिमपात हुआ है। पिछले 2 दिनों से डल्हौजी के ऊंचाई वाले पिकनिक स्थलों में ओलावृष्टि और बर्फबारी हो रही है। शुक्रवार को भी मौसम बहुत खराब रहा, जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है और ठंड बढ़ गई है। डल्हौजी के पास पिकनिक स्थल डायनकुंड समुंदर तल से 9500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां वीरवार रात 6 इंच के लगभग बर्फ पड़ी है पिछले साल डल्हौजी में बर्फ के सीजन में बहुत कम हिमपात हुआ है।

यह बड़ी ही आश्चर्यजनक बात है कि अप्रैल महीना खत्म हो रहा है और मई महीना शुरू होने को है और अभी भी डल्हौजी और दूसरे पहाड़ों में बर्फ पड़ रही है इसे कुदरत का करिश्मा कहें या जलवायु परिवर्तन या हम लोगों का प्रकृति के साथ खिलवाड़ अभी कोरोना वायरस महामारी के चलते बाहरी प्रदेशों से पर्यटक डल्हौजी नहीं आ रहे हैं अगर सब ठीक होता तो इस बर्फ को देखने के लिए डल्हौजी में पर्यटकों का तांता लग जाता है। डायनकुंड में स्थित प्रसिद्ध पोहलानी माता मंदिर भी है। इस माता के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। मन्नतें पूरी होने पर लोग यहां हर साल पूरी संख्या में आते रहते हैं और पर्यटक भी धार्मिक पिकनिक स्थल को देखने के लिए जाते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News