सेवानिवृत्त पैंशनर्ज अपनी पैंशन को तरसे

Tuesday, Jul 10, 2018 - 04:57 PM (IST)

चम्बा : सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय में शक्ति प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंच ने कई विषयों पर चर्चा की। सरवण दास ने बताया कि एच.आर.टी.सी. के सेवानिवृत्त पैंशनर्ज को हर महीने की पहली तारीख को पैंशन देने की निगम प्रबंधन को व्यवस्था करनी चाहिए, साथ ही पिछले 3 वर्षों से लंबित पड़े मैडीकल बिलों का जल्द भुगतान करना चाहिए ताकि जिन लोगों के यह बिल इतने लंबे समय से लटके पड़े हैं उन्हें आर्थिक राहत मिल सके। डी.ए. का लाभ अभी तक इन सेवानिवृत्त कर्मचारी वर्ग को प्राप्त नहीं हो पाया है।

पैंशनर्ज को बढ़ती उम्र के हिसाब से पैंशन लाभ देने के साथ 2 वर्षों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पैंशन व देय भत्तों का भुगतान पाने के लिए तरसना पड़ रहा है। ऐसे में इन तमाम मांगों को लेकर संघ ने प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया। बैठक में भूपेंद्र सिंह, जय चंद, सरण दास, कस्तूरी लाल, विशन दास, गंगू राम, रमेश कुमार व जय प्रकाश सहित अन्य शामिल रहे। 

kirti