यहां जीप की छत पर सफर करने को मजबूर लोग

Sunday, Jun 26, 2016 - 01:00 AM (IST)

चम्बा: चांजू व देहरा पंचायतों के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो इसके लिए पूरी तरह से एचआरटीसी प्रबंधन व जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। यह बात चांजू क्षेत्र के लोगों ने कही।

 

राकेश कुमार, दलीप कुमार, गुड्डू राम, केवल कुमार, चतर सिंह, होशियारा राम व मनोज कुमार का कहना है कि लंबे समय से चम्बा-चांजू के बीच चलने वाली एचआरटीसी की बस सेवा बंद पड़ी हुई है जिसके बारे में कई बार क्षेत्र के नेताओं, जिला प्रशासन व एचआरटीसी प्रबंधन से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया, ऐसे में उपरोक्त पंचायतों के दायरे में आने वाले गांवों के बच्चों को जमा एक व 2 की शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर रोज क्षेत्र में चलने वाली गाडिय़ों की छतों पर सवार होकर सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

 

लोगों ने बताया कि चम्बा-चांजू के बीच चलने वाली बस को चरड़ा तक ही भेजा जाता है जहां से चांजू की दूरी करीब 15 किलोमीटर है, ऐसे में चांजू के नाम पर एचआरटीसी द्वारा चलाई जा रही बस सेवा महज कागजों तक ही सीमित है।