11 वर्ष से फरार उद्घोषित अपराधी धरा

Monday, Oct 24, 2016 - 06:52 PM (IST)

चम्बा : 11 वर्ष से अपराध के एक मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को आखिरकार पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है। पुलिस के पीओ सैल ने इस कार्य को अंजाम देकर उद्घोषित अपराधी को देवीदेहरा में दबोच लिया। जानकारी के अनुसार मंगत राम के खिलाफ  वर्ष 2005 में पत्नी को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप के चलते पुलिस थाना डल्हौजी में मामला दर्ज किया गया था। मंगत राम मामले में जमानत मिलने के बाद पेशियां भुगतने अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था। बाद में अदालत ने मंगत राम को उद्घोषित अपराधी करार देते हुए पुलिस के पीओ सैल को तलाशने की जिम्मेदारी दी थी। इसी बीच पीओ सैल के मुख्य आरक्षी हमिद मोहम्मद और आरक्षी सोहेल खान व रविंद्र कुमार को मंगत राम के दिल्ली में होने का पता चला। जहां मंगत राम एक निजी कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात था।


पीओ सैल की टीम ने मंगत राम को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों का जाल बिछा रखा था। सोमवार सुबह पीओ सैल की टीम को मंगत राम के देवीदेहरा में होने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर मंगत राम को गिरफ्तार कर लिया। मंगत राम को अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने पीओ सैल की टीम द्वारा सोमवार को उद्घोषित अपराधी को पकडऩे की पुष्टि की है।