सड़क पर वाहनों को पार्क करने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 01:48 PM (IST)

चम्बा : चम्बा शहर की गलियों व चौराहों में निजी वाहनों को पार्क करने वाले वाहन धारकों को अब अपने वाहन वहां से हटाने होंगे। ऐसा न करने पर पुलिस उक्त वाहनों के चालान काटने की प्रक्रिया को अंजाम देगी। वीरवार को जिला मुख्यालय के मोहल्ला चौंतड़ा में यातायात पुलिस व सिटी चौकी चम्बा की टीम द्वारा वीरवार शाम को लोगों को इस बारे जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस के पास अक्सर ये शिकायतें पहुंच रही हैं कि कुछ वाहन चालक अपने निजी वाहनों को सड़क पर इस प्रकार से खड़ा कर देते हैं कि अगर उक्त मोहल्ले में किसी प्रकार की आपदा की स्थिति पैदा होती है तो प्रभावितों को मदद पहुंचाने में ऐसे वाहन सबसे बड़ी बाधा पैदा करने का काम करेंगे। पुलिस ने कहा कि यह भी देखने में आया है कि कुछ लोग अपने वाहनों को सड़क पर कई-कई दिनों तक इस प्रकार से खड़ा रखते हैं जैसे वह सड़क उनका निजी गैराज हो। ऐसे वाहनों को पुलिस क्रेन के माध्यम से उठा कर ले जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News