इस शहर के लोगों को नहीं मिल रही यह सुविधा, जानिए क्या

Friday, Jan 19, 2018 - 05:25 PM (IST)

चुवाड़ी : चुवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बनेट का गांव प्रियुंगल अभी भी सड़क सुविधा से महरूम है। इस गांव में वर्षों पहले एक प्राथमिक स्कूल खोला गया था और 5वीं कक्षा के उपरांत छोटे बच्चों को अपनी माध्यमिक व उच्च शिक्षा के लिए रोजाना 10 किलोमीटर तक चढ़ाईनुमा पैदल चलना पड़ता है और पैदल रास्ते की हालत इस कदर खस्ता है कि इस पर चलना-फिरना मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वे यातायात योग्य सड़क की मांग पिछले कई वर्षों से उठा रहे हैं परंतु अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कई मरीजों को पीठ पर उठाकर बनेट तक पहुंचाना पड़ता
वन विभाग द्वारा वर्षों पहले आने-जाने के लिए जंगल के बीचोंबीच जो पैदल रास्ते का निर्माण किया गया था वह भी अब जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। लोगों का कहना है कि स्कूल आते-जाते छोटे बच्चों के अलावा बीमारी व वृद्ध भी अपने इलाज के लिए इस पगडंडीनुमा सड़क पर चलते हुए चुवाड़ी पहुंचते हैं, ऐसे में आपातकाल आदि स्थिति पैदा हो जाने पर कई मरीजों को पीठ पर उठाकर बनेट तक पहुंचाना पड़ता है जिस वजह से लोगों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि शीघ्र उनके गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए।