यहां खाली पड़ी कुर्सियां अधिकारियों को तरस रही

Thursday, May 17, 2018 - 05:11 PM (IST)

सलूणी : उपमंडल में एस.डी.एम., तहसीलदार व नायब तहसीलदार तीनों प्रशासनिक अधिकारियों के प्रदेश सरकार ने तबादले तो कर दिए लेकिन उनके स्थान पर किसी की तैनाती न करने से कुॢसयां अधिकारियों को तरस रही हैं। लोगों देस राज, कर्म चंद, राजिंद्र कुमार अब्बास, चुनी लाल, राज कुमार, प्रभिया, हिमिया, केहर सिंह, चैन सिंह, जगदेव, दुनी चंद, हेम सिंह, सुभाष, रमेश कुमार, महबूब, इकबाल, जीवन, करनैल, जगदीश चंद, रेखा, ममता व सुषमा का कहना है कि प्रदेश सरकार की तबादला नीति के कारण उपमंडल मुख्यालय से एस.डी.एम., तहसीलदार व नायब तहसीलदार के तबादले तो अन्य जिलों में कर दिए गए लेकिन उनके स्थान पर किसी भी अधिकारी की तैनाती न करने से लोगों को अपने राजस्व कार्य करवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

प्रशासन व्यवस्था रामभरोसे
उन्होंने कहा कि करीब 2 माह से नायब तहसीलदार का पद रिक्त पड़ा है जबकि एक माह से एस.डी.एम. का पद तथा प्रदेश सरकार के सख्त आदेशों से ट्रांसफर चल रहे तहसीलदार को तुरंत रिलीव करने के फरमान से बुधवार को दोपहर बाद तहसीलदार के रिलीव होकर चले जाने से उपमंडल में प्रशासन व्यवस्था रामभरोसे है। उन्होंने कहा कि तीनों अधिकारियों के पद रिक्त चलने से लोगों को एक प्रमाण पत्र तक बनवाना मुश्किल हो रहा है जबकि एस.डी.एम. व तहसील कार्यालयों में अन्य कर्मचारियों के भी पद रिक्त पडऩे से उपमंडल के अधीन 43 पंचायतों के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिस वजह से लोगों में प्रदेश सरकार के प्रति काफी रोष पनप रहा है।

kirti