इस बार मणिमहेश के लिए हवाई यात्रा का देना होगा इतना किराया

Friday, Jun 24, 2016 - 09:06 PM (IST)

भरमौर: इस बार मणिमहेश यात्रा के दौरान लोग 2 हजार 10 रुपए में हवाई यात्रा कर पाएंगे। पहली बार भरमौर में आयोजित हैली कंपनियों की टैंडर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद एडीएम भरमौर विनय धीमान ने बताया कि इस बार की मणिमहेश यात्रा के लिए टैंडर की बिड आमंत्रित की गई थी, जिसे एक कमेटी के समक्ष खोला गया। इस टैंडर प्रक्रिया में 6 कंपनियों ने रेट भरे थे, जिनमें से ग्लोबल वैक्टर हैली कार्पोरेशन के रेट 2 हजार 10 रुपए सब से कम पाए गए, ऐसे में इस बार भरमौर से गौरीकुंड व गौरीकुंड से भरमौर यानी दोनों तरफ का कुल किराया 4 हजार 20 रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा।

 

दूसरा सबसे कम रेट यूटी एयर तथा मनाली की एक कंपनी के रहे। दोनों कंपनियों ने 2 हजार 350 रुपए एक तरफ के रेट भरे थे, जो टाई हो गए। विनय धीमान ने बताया कि इस सूरत में दोनों कंपनियों से बैठक की गई, जिनमें से यूटी एयर कंपनी भी 2 हजार 10 रुपए में ही अपनी सेवा देने को मान गई। इस प्रकार दोनों कंपनियां 2 हजार 10 रुपए एक तरफ के किराये में अपनी सेवाएं देंगी। इन कंपनियों को 18 अगस्त से लेकर 12 सितम्बर तक के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी। विदित रहे कि पिछले बार एकतरफा हवाई सेवा का किराया 2 हजार 785 रुपए था, जिसका सीधा मतलब यह है कि इस बार किराये में 685 रुपए की कमी हुई है।