3.400 किलो चरस सहित एक धरा

Saturday, Oct 22, 2016 - 07:06 PM (IST)

चम्बा: चरस तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा छेड़ा गया अभियान रंग लाता हुआ प्रतीत होने लगा है। शनिवार को पुलिस द्वारा इसके खिलाफ प्रभावी ढंग से निपटने के लिए गठित एसआईयू सैल ने एएसपी चम्बा विरेंद्र सिंह की अगुवाई में नाके के दौरान एक व्यक्ति से 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी को माल सहित हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू  कर दी है। रविवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।


एएसपी चम्बा विरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शनिवार को जब पुलिस के एसआईयू सैल ने कोटी चौक पर नियमित जांच के लिए नाका लगाया हुआ था तो एक व्यक्ति पैदल चला आ रहा था। सामने पुलिस को देखकर उस व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस उसे पकड़ लिया तथा उसे यह चरस बरामद की। आरोपी की पहचान तेज सिंह पुत्र ठाकुर निवासी गांव स्वाई के रूप में हुई है।