स्वच्छता अभियान की योजना सरकार के लिए केवल कागजों में सिमटती जा रही

Thursday, Feb 22, 2018 - 01:44 PM (IST)

 

सुरंगानी : संपूर्ण स्वच्छता अभियान की योजना सरकार व विभाग के लिए केवल कागजों में ही सिमटती जा रही है जिससे आज भी काफी पंचायतें इस अभियान को पूरा नहीं कर पा रही हैं। भले ही इस योजना को पूरा करने के लिए सरकार व विभाग द्वारा हर नीति को अपनाया जा रहा हो लेकिन यह योजना पंचायत प्रतिनिधियों व विभाग के कर्मचारियों के लिए एक आफत ही बनी हुई है। विकास खंड तीसा की काफी पंचायतों में यह योजना केवल कागज के पन्नों को भर रही है जिससे इस खंड में इस योजना को पूरा कर पाना एक कठिन डगर सा लग रहा है।

इन योजनाओं को पूरा करना काफी मुश्किल लग रहा
इस योजना के पूरा होने में मुख्य बाधा पानी की कमी व इसकी सुचारू व्यवस्था न होना भी मानी जा रही है जिससे काफी संख्या में लोगों द्वारा शौचालय तो बना दिए गए हैं लेकिन पानी की कोई भी व्यवस्था न होने से ये शौचालय कोई काम नहीं आ रहे हैं जिससे जहां ये योजनाएं ठप्प हो रही हैं, वहीं सरकार व विभाग के लक्ष्य भी प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्र के बाशिंदों प्रेम राज, हरि सिंह, दया राम, केवल कुमार, सोहन लाल, संजीव कुमार, हाकमदीन, सूरज कुमार, बबलू, रोहित व सन्नी आदि का कहना है कि भले ही सरकार व विभाग द्वारा इन योजनाओं को पूरा करने के लक्ष्य रखे जा रहे हों लेकिन हमारे इन क्षेत्रों में आज भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते इन योजनाओं को पूरा करना काफी मुश्किल लग रहा है। जब तक हमारे इन क्षेत्रों में पानी की सही पूॢत नहीं हो पाती है, तब तक इस योजना को केवल कागज के कुछ पन्नों में ही देखा जा सकता है।