हिमाचल: अब भूकंप के झटकों से दहला चंबा

Sunday, Aug 28, 2016 - 04:24 PM (IST)

चंबा: रामपुर के बाद हिमाचल के चंबा जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये झटके करीब 2.48 बजे महसूस किेए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्ट स्केल पर 4.4 आंकी गई है। बता दें कि भूकंप के झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल गए। 


गौर रहे कि 2 द‍िन से प्रदेश में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। इससे लोगों में दशहत का माहौल है। हिमाचल के शिमला, कुल्लू व मंडी जिलों के बाद अब चंबा जिला में भी भूकंप के झटके आए हैं। चंबा के कई स्थानों में दोपहर 2 बजकर 49 मिनट पर भूकंप का एक झटका आया। चंबा सहित तीसा, भरमौर व सलूणी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए।