PICS: हिमाचल में बादल फटने से बहे मकान, चारों तरफ दिखा तबाही का खौफनाक मंजर

Sunday, Jul 17, 2016 - 02:20 PM (IST)

तीसा (चंबा): हिमाचल के चंबा जिले की चुराह घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बता दें कि आधी रात को आई भीषण तबाही से लोगों ने भागकर जान बचाई। चुराह घाटी की मैहलवार धार में बादल फटने से मलवास नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिससे मलवास गांव में 3 घर बहने से परिवार बेघर हो गए।


जानकारी के मुताबिक जो अनाज लोगों ने घरों में गुजारा के लिए रखा था। वह भी पानी में बह कर खराब हो गई। प्रारंभिक रूप से गांव में लाखों रुपयों के नुकसान होने की संभावना है। इस नाले में जल स्तर बढ़ने से आगे तरेला नाला भी उफान पर आ गया। यह हादसा शुक्रवार की आधी रात को उस समय हुआ। जब पूरे क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी। मलवास गांव में घरों में सोए लोगों को अचानक नाले में भारी मात्रा में पानी और मलबा आने की गडगड़ाहट सुनाई दी। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते पानी और मलबा सीधे उनके घरों में घुसने लगा। दो मंजिला एक मकान जय सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह का तथा तेजलाल पुत्र लक्ष्मण का एक मकान व भुंजल पुत्र लक्ष्मण का एक मकान इस तबाही से बह गया है।