पोर्न फिल्मों की लत ने बिगाड़ी टीचर की मानसिकता
punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2015 - 12:17 AM (IST)
.jpg)
चुवाड़ी: चुवाड़ी क्षेत्र के एक स्कूल में बच्चियों से छेड़छाड़ मामले में आरोपी टीचर सहित पूर्व मुख्याध्यापक के खिलाफ कार्रवाई तय है। बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोपी टीचर के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक टीचर पोर्न पिक्चरों का शौकीन था और इसी लत ने टीचर की मानसिकता को बिगाड़ा है।
बता दें कि चुवाड़ी पुलिस स्कूल में जांच के लिए पहुंची और जांच के दौरान और कई खुलासे भी हुए। पुलिस ने छात्राओं के बयानों की वीडियोग्राफी की और जांच में पता चला है कि आरोपी शिक्षक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ ही नहीं करता था बल्कि उनके शरीर पर दांत गढ़ा देता था। छात्राओं के शरीर पर काटने के निशान पाए गए हैं। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। स्कूल के बच्चों ने बताया कि किस प्रकार अध्यापक अश्लील हरकतों को अंजाम देता था और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।
इससे पहले चुवाड़ी क्षेत्र के एक स्कूल में अध्यापक द्वारा स्कूल में पढ़ रही छोटी-छोटी बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला उजागर होने पर लोगों ने भारी संख्या में स्कूल कैंपस में पहुंचकर नारेबाजी की। ऐसे में स्कूल कैंपस में माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया और लोगों ने पुलिस से इस मामले में जल्द इंसाफ करने की मांग की। लोगों ने रोष जताया कि अध्यापक कई माह से बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था और स्कूल में तैनात अन्य स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस दौरान जिला बाल कल्याण समिति चम्बा के सदस्य कौशल व बीपीईओ मान सिंह भी मौजूद रहे। एसपी चम्बा डीके चौधरी ने बताया कि उक्त अध्यापक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।