एसएफआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Saturday, Oct 10, 2015 - 12:31 AM (IST)

चम्बा: एसएफआई इकाई चम्बा ने रूसा प्रणाली के तहत रुके हुए परिणामों को जल्द घोषित करवाने और रूसा प्रणाली को बंद करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया है। इस अवसर पर 780 छात्रों ने एसएफआई के हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।

 

परिसर सचिव विकास गे्रवाल ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को बताना चाहते हैं कि अगर रूसा प्रणाली के तहत 20 दिन के अंदर परिणाम घोषित नहीं किया गया तो एसएफआई अमरण अनशन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि 5वें सत्र की परीक्षाएं आरंभ होने वाली हैं परंतु तीसरे और चौथे सैमेस्टर के परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है वहीं प्रदेश सरकार छात्र विरोधी नीतियां थोप रही है।