केबल ऑपरेटरों के लिए बड़ी खबर
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 03:28 PM (IST)
चंबा: हिमाचल के चंबा जिले में पंजीकृत हुए केबल ऑपरेटरों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि 48 केबल ऑपरेटरों में से 22 केबल ऑपरेटरों ने लाइसैंस की मान्यता खत्म हो जाने के बाद भी उसका नवीनीकरण नहीं करवाया है। लाइसैंस के नवीनीकरण के बिना यदि ये केबल ऑपरेटर केबल नैटवर्क चलाते पाए गए तो उनके खिलाफ केबल टैलीविजन नैटवर्क रैगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई होगी।
जानकारी के मुताबिक जिला लोक संपर्क अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला स्तरीय केबल टैलीविजन निगरानी समिति रवि वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। इन केबल ऑपरेटरों में से 5 जिला मुख्यालय जबकि अन्य जिला के अलग-अलग स्थानों पर केबल नैटवर्क आप्रेट कर रहे हैं। रवि वर्मा ने बताया कि बिना लाइसैंस केबल नैटवर्क चलाने पर एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक कैद और जुर्माने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि बिना लाइसैंस के केबल नैटवर्क चलाने वाले इन केबल ऑपरेटर को जिला स्तरीय केबल टैलीविजन निगरानी समिति द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय केबल टैलीविजन निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं डी.सी. सुदेश मोख्टा ने भी हिदायत दी है कि बिना लाइसैंस केबल नैटवर्क चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। वर्मा ने यह भी बताया कि डिजिटाइजेशन का फेज-3 खत्म हो चुका है और अब आखिरी फेज-4 चल रहा है जिसकी डैडलाइन 31 दिसम्बर, 2016 को पूरी हो जाएगी।

