Watch Video: HPCA की कुर्सी छोड़ने का फैसला 2 को लेंगे अनुराग

Monday, Aug 01, 2016 - 11:14 AM (IST)

डलहौजी: अमेरिकी में मिनी आई.पी.एल. से पहले बी.सी.सी.आई. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टी-20 मैच कराने की कोशिश में है।


दरअसल देश में बढ़ते कानूनी पचड़ों को देखते हुए बी.सी.सी.आई. ऐसे देश में मिनी आई.पी.एल. करवाने की कोशिश कर रही है जहां भारतीयों की तादाद ज्यादा हो। ऐसे में किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत और वेस्टइंडीज के दो टी-20 मैच करवाकर बी.सी.सी.आई. अमेरिका के बाजार को परखने की कोशिश कर रहा है। इस बारे में बी.सी.सी.आई. की वर्किंग कमेटी 2 अगस्त को फैसला लेगी।


इसके साथ ही लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद पैदा हुए हालात पर भी चर्चा होगी। कोर्ट ने 70 साल से ज्यादा उम्र के पदाधिकारियों को हटाने, वन पर्सन वन पोस्ट और वन स्टेट, वन वोट जैसी सिफारिशें को मंजूर किया है। दरअसल कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी की वन पर्सन, वन पोस्ट सिफारिश को मंजूर किया है। ऐसे में अब अनुराग ठाकुर को बी.सी.सी.आई. अध्यक्ष या एच.पी.सी.ए. अध्यक्ष की कुर्सी में से एक का चुनाव करना होगा। जाहिर है ऐसे में अब नए एच.पी.सी.ए. अध्यक्ष की तलाश होगी।