चम्बा में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने

Tuesday, Nov 10, 2020 - 04:04 PM (IST)

चम्बा (काकू): कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब स्कूलों के शिक्षक शिक्षक भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। इसमें कई स्कूलों के शिक्षक भी शामिल हैं। सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। 9 नवम्बर को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से 229 सैंपल की जांच की गई। इसमें 210 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

इसके अलावा 16 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसमें शहर के मुहल्ला सुराड़ा की 49 साल की महिला व 35 साल का व्यक्ति, कश्मीरी मुहल्ला की 45 साल की महिला, सरोल का 63 वर्षीय व्यक्ति, कुरमा चनेड का 28 साल का युवक, तिब्बतियन कॉलोनी डल्हौजी का 60 साल का बुजुर्ग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डल्हौजी का 50 साल का व्यक्ति , पांगी की 43 साल की महिला और सुराग पांगी का 54 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।

इसके अलावा सरोल का 85 वर्षीय बुजुर्ग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड की 25 वर्षीय युवती और 53 साल की महिला, सिहुंता का 18 साल का युवक, चुवाड़ी का 42 वर्षीय व्यक्ति, जी.एल.एस. हिबरा का 48 साल का व्यक्ति और खैरी की 47 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके साथ ही जिले में फिर से 211 एक्टिव केस हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के कुल 1370 मामले सामने आए हैं। इसमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 1137 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। सीएमओ चम्बा डॉ. राजेश गुलेरी ने इसकी पुष्टि की है।

Kaku Chauhan