ट्रक ऑपरेटर कंगाली की कगार पर

Wednesday, Feb 10, 2016 - 05:49 PM (IST)

बिलासपुर:  भूतपूर्व सैनिक व आश्रित ट्रक ऑपरेटर संघर्ष समिति बरमाणा द्वारा मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल मंगलवार को 7वें दिन में प्रवेश कर गई। संघर्षरत ट्रक आपरेटरों की हड़ताल का ऋषि मार्कंडेय भूतपूर्व सैनिक ट्रक समिति जुखाला, भूतपूर्व सैनिक ट्रक ऑपरेटर समिति अर्की तथा हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने भी समर्थन किया है। मार्कंडेय समिति के प्रधान कैप्टन सुरेंद्र कुमार व सचिव अर्की के प्रधान बी.आर. भाटिया, सचिव मनसा राम तथा पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद व योगेंद्र जाम्वाल ने मंगलवार को बरमाणा जाकर जहां समिति की हड़ताल का समर्थन किया, वहीं समिति को हर प्रकार की सहायता देने का भी आश्वासन दिया। 

इन लोगों ने निगम प्रशासन की कड़ी शब्दों में निंदा की तथा संघर्षरत ट्रक आपरेटरों की मांगों को तुरंत हल करने की मांग भी की। समिति के संयोजक तिलक राज ठाकुर ने कहा कि निगम प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण ट्रक ऑपरेटर कंगाली की कगार पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई है।