कम वेतन तय कर मोटी कमीशन खा रहे दलाल, जानिए कैसे?

Wednesday, Oct 12, 2016 - 05:09 PM (IST)

बरठीं: बेरोजगारी को ढाल बनाकर दिल्ली से कुछ दलाल बेरोजगार युवाओं को रोजगार का लालच देकर उन्हें अपनी गाड़ियों में हिमाचल में लाकर दलाली करते हुए चांदी कूट रहे हैं। दलाल इन युवाओं का वेतन स्वयं तय करते हैं तथा 11 माह का अपना कमीशन अॉन द-स्पाट ही वसूल करते हैं। 


जानकारी के मुताबिक जिला बिलासपुर के बरठीं, घुमारवीं व भगेड़ के साथ अन्य बड़े बाजारों में इन दिनों दुकानदारों, हलवाइयों व सीमैंट-सरिया का कारोबार करने या अन्य किसी भी प्रकार के कारोबार से संबंधित दुकानदारों के पास नौकर के तौर पर पेश कर रहे हैं।


ये दलाल जब दुकान पर जाते हैं तो सर्वप्रथम 11 महीने का लिखित समझौता दुकानदार के साथ करते हैं। नौकर का वेतन भी दलाल स्वयं तय करते हैं तथा जिस युवा ने काम करना होता है वह चुपचाप बैठा रहता है। यह खुलासा भी किया है कि दलाल 100 या 200 गज की दूरी पर अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं तथा दुकानदार के हाथ में जो 11 महीने का लिखित एग्रीमैंट थमाया जाता है, उस पर कर्मचारी का स्थायी पता व फोटो साथ होता है। पुलिस थाना का नाम अवश्य लिखा होता है।