ट्रक मालिक के खिलाफ गलत हस्ताक्षर तथा धोखाधड़ी का केस दर्ज

Thursday, Mar 03, 2016 - 03:18 PM (IST)

स्वारघाट: थाना स्वारघाट में थाना प्रभारी कर्म सिंह ठाकुर के रुक्के के आधार पर एक ट्रक मालिक के विरुद्ध झूठे दस्तावेज तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी ने एक ट्रक को गरामोड़ा के पास गत दिसम्बर माह में बिना कागजों के कब्जे में लिया था लेकिन ट्रक के मालिक ने पुलिस के पास गाड़ी के कागजात पेश करने की अपेक्षा ट्रक को न्यायालय से छुड़वाने के लिए आवेदन किया।

न्यायालय में ट्रक के मालिक ने ट्रक की आर.सी. पेश की। माननीय न्यायाधीश ने पुलिस को इस आर.सी. पर दिए गए इंजन व चैसी के नंबरों का मिलान करने के आदेश दिए। न्यायालय के आदेश पर जब पुलिस ने आर.सी. में दिए गए इंजन व चैसी के नंबर को मिलाया तो यह अलग पाए गए। जिस पर थाना प्रभारी कर्म सिंह ने थाना स्वारघाट में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 व 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया। एस.पी. बिलासपुर राहुल नाथ ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया मामले का छानबीन थाना प्रभारी कर्म सिंह द्वारा की जा रही है।