नकली गन दिखाकर ट्रक चालक को डराया

Sunday, Jun 26, 2016 - 02:52 PM (IST)

स्वारघाट: हिमाचल प्रदेश में खोदा पहाड़ निकली चूहिया वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब नकली गन को देखकर घबराए चालक ने पुलिस को भी कुछ देर के लिए चौकन्ना कर दिया।

जानकारी के अनुसार दोपहर को गंभर पुल के पास ट्रक चालक व कार चालकों में पास को लेकर कहासुनी हो गई और कार सवारों ने ट्रक चालक को नकली गन दिखाकर धमका दिया, जिस पर ट्रक चालक ने 100 नंबर पर फोन करके सूचना दी कि एक हरियाणा नंबर की कार में सवार लोग हाथ में गन को लहराते हुए कीरतपुर की ओर जा रहे हैं।

इस पर कार्रवाई करने हेतु पुलिस थाना स्वारघाट को आदेश दिए गए। सूचना मिलने पर हरकत में आते हुए पुलिस थाना स्वारघाट के जवानों ने स्वारघाट में मोर्चा संभाल लिया। कार के स्वारघाट पहुंचते ही पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार में से खिलौना एयर गन बरामद हुई। दोनों युवकों ने माफी मांगी व आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर पुलिस ने दोनों को जाने दिया। दोनों युवक छात्र बताए जा रहे हैं। युवकों के अनुसार उन्होंने चालक के साथ केवल मजाक किया था।