कांग्रेस दुष्प्रचार करने से बाज आए : अनुराग

Tuesday, Feb 09, 2016 - 11:30 AM (IST)

बिलासपुर:  बिलासपुर में आयोजित सभाओं में सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में देश तेजी से विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है। कई विकसित देशों ने भी प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता और कार्यप्रणाली की मुक्त कंठ से सराहना की है लेकिन सत्ता छीनने से छटपटा रही कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने से बाज नहीं आ रही। कई महत्वपूर्ण बिल कांग्रेस के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण संसद में पारित नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गत सवा 3 वर्षों के कार्यकाल में इस सरकार ने राजनीतिक द्वेष भावना से काम करने को ही वरीयता दी है।

प्रदेश में विकास कार्य ठप्प हैं। शिमला सहित अन्य कई जिलों में पीलिया बीमारी तेजी से पांव पसार रही है लेकिन इसकी रोक थाम के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से पर्याप्त प्रयास करने में असफल दिख रही है। अपने बिलासपुर दौरे के दूसरे दिन सांसद अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर जिला के नम् होल कस्बे व कुहमंझवाड़ कस्बे में पी.एन.बी. बैंक की नई शाखाओं का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कुहमंझवाड़ में पुली के निर्माण के लिए अढ़ाई लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, जिला परिषद सदस्य भारत भूषण तथा दौलत राम ठाकुर, संत राम वैद्य, बृज लाल ठाकुर, सुरेंद्र भारती, सुभाष शर्मा व सोनल शर्मा समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।