अब शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, पढ़ें पूरी खबर !

Saturday, Feb 06, 2016 - 04:41 PM (IST)

बिलासपुर: स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोताही बरतने वाले शिक्षकों पर अब गाज गिर सकती है। दरअसल शिक्षा विभाग स्कूलों में कोताही बरतने वाले शिक्षकों के लिए प्लान बना रही है। बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षा को लेकर खामियां मिलने के बाद विभाग यह कदम उठा रहा है। वह अब शिक्षक को सस्पेंड तक कर सकता है। 


शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा की गुणवत्ता एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिला भर के स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने स्कूल मुखियों सहित अन्य शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता तथा व्यवस्था के साथ कोई समझौता न करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बावजूद अगर जिन स्कूलों में खामियां मिलेंगी तो उन स्कूलों के शिक्षकों पर विभाग कार्रवाई करेगा। इसके तहत कोताही बरतने पर शिक्षक को सस्पेंड तक किया जा सकता है।