बस सुविधा न होने से विद्यार्थी परेशान

Sunday, Feb 11, 2018 - 01:48 PM (IST)

बिलासपुर : विद्यार्थियों को समय पर बस सुविधा न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़  रहा है। समय पर बस सुविधा उपलब्ध न होने के कारण घुमारवीं उपमंडल के लढेर, लंझता, मटियाल व बेला के विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को स्कूल, कालेज तथा कार्यालय में पहुंचने में देरी हो जाती है। लक्की, मनीष, सचिन तथा सौरभ का कहना है कि बेला से एक बस सुबह 9 बजे यहां से चलती है तथा 10 बजे के करीब घुमारवीं पहुंचती है, लेकिन स्कूल का समय 9 बजे है, जिसके कारण उन्हें स्कूल तथा कालेज पहुंचने में देरी हो जाती है। ऐसे में उन्हें 3 किलोमीटर पैदल चलकर लेठवीं पहुंचना पड़ता है और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों को हो रही परेशानी
वहीं, मलोखर वाया सुई-सुराहड़ की हालत भी कुछ ऐसी ही है, मलोखर से बस चलती है लेकिन वह भी अन्य रूटों से होती हुई बिलासपुर पहुंचती है। विभाग की मानें तो उन्होंने लोगों की परेशानी को देखते हुए मलोखर से बिलासपुर वाया सुई-सुराहड़, घुमारवीं से बेला तथा बिलासपुर से बंदला तक नए बस रूट शुरू करने का फैसला लिया है। इससे आसपास के गांवों को बिलासपुर तथा घुमारवीं समय पर पहुंचने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए विभाग ने इन नए रूटों की लिस्ट बना कर परिवहन मंत्रालय को भेज दिया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही इन नए रूटों की समय सारिणी भी तैयार कर ली जाएगी ताकि विद्यार्थी तथा कर्मचारी समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच सके। विभाग की माने तो इन रूटों की समयसारिणी तय करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा ताकि विद्यार्थी तथा कर्मचारी समय पर कालेज तथा कार्यालय पहुंच सकें।