थाना शाहतलाई में मारपीट के मामले दर्ज

Monday, Jul 25, 2016 - 05:17 PM (IST)

बिलासपुर : थाना शाहतलाई में एक व्यक्ति ने मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में माकड़ी निवासी राज पाल ने कहा है कि रविवार को जब वह अपनी पत्नी के साथ काम से जा रहा था तो कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ गाली-गलौच की। शिकायतकत्र्ता का आरोप है कि इन लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की। डीएसपी घुमारवीं अंजनि जसवाल ने बताया कि शिकायतकत्र्ता की शिकायत के आधार पर थाना शाहतलाई में भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 504 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन थाना प्रभारी कर्म चंद द्वारा की जा रही है।

 

उधर, थाना शाहतलाई में मझेड़ निवासी सुरजीत कुमार ने मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी श्किायत में सुरजीत कुमार ने कहा है कि रविवार को वह अपने काम से जा रहा था तो कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। डीएसपी घुमारवीं अंजनि जसवाल ने बताया कि शिकायतकत्र्ता की शिकायत के आधार पर थाना शाहतलाई में भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जिम्मेदारी मुख्य आरक्षी हेम राज को सौंपी गई है।