बिना पढ़ाए ली जा रहीं परीक्षाएं, 162 विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर

Thursday, Jun 23, 2016 - 11:59 AM (IST)

बरठीं: हिमाचल प्रदेश में विकास खंड झंडूता की ग्राम पंचायत बड़गांव की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़गांव में शिक्षा ग्रहण कर रहे छठी से लेकर 10वीं कक्षा के करीब 162 विद्यार्थियों का भविष्य संस्कृत व गणित के अध्यापकों के रिक्त पद होने के कारण अधर में लटका हुआ है। बिना पढ़ाए ही विद्यार्थियों से त्रैमासिक परीक्षाएं ली जा रही हैं।

बच्चों के अभिभावकों धनी राम, राजेश कुमार, अनिल कुमार, देसराज, कृष्ण चंद, बलदेव, विनोद कुमार, नवीन कुमार, बलबीर सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार व विजय सहित अन्य अभिभावकों ने बताया कि पाठशाला में विद्यार्थियों को बिना संस्कृत व गणित पढ़ाए परीक्षाएं ली जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि 2 माह से यह पद रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाठशाला व अध्यापक अभिभावक कमेटी की ओर से भी कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है जिस कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।