हादसों में घायल पीजीआई रैफर

Tuesday, Apr 26, 2016 - 08:30 PM (IST)

घुमारवीं : पुलिस थाना घुमारवीं के तहत पडऩे वाले कस्बा भगेड़ के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक मारुति कार व ट्रक में हुई टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मारुति कार (नंबर एच.पी.23-3245) घुमारवीं की ओर आ रही थी। कार को भगेड़ निवासी राजेश कुमार चला रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक (नंबर एच.पी.11-5517) दाड़लाघाट की ओर जा रहा था कि इसी दौरान कार चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और सीधे ट्रक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार चालक राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया तथा कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोग उपचार के लिए उसे अस्पताल लेकर गए जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। डीएसपी घुमारवीं अंजनि जस्वाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही व तेज रफ्तार से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

 

दूसरी तरफ पुलिस थाना घुमारवीं के तहत पडऩे वाले कस्बा नसवाल के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक व अन्य सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (नंबर एच.पी.37सी-4970) घुमारवीं की तरफ  आ रहा था तथा मारुति वैन (एच.पी.37बी-4946) निहारी की तरफ  जा रही थी। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल सवार राजीव कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी दनदेहरा तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा ने नसवाल के समीप मारुति वैन को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में राजीव कुमार तथा अन्य सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग दोनों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल घुमारवीं लेकर गए। चिकित्सकों ने घायलों को उपचार के उपरांत पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। डीएसपी घुमारवीं अंजनि जस्वाल ने बताया कि पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।