खुलासा! गिलट के नाम पर नीलाम कर रहे शक्तिपीठ नयनादेवी का सोना

Saturday, Oct 10, 2015 - 01:06 PM (IST)

नयनादेवी: विश्वविख्यात शक्तिपीठ नयनादेवी जी में गिलट के नाम पर सोना-चांदी की नीलामी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लाखों रुपए का सोना-चांदी मात्र 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से नीलाम किया जा रहा था। दरअसल ये खुलासा एक न्यासी ने किया। गिल्ट के रूप में नीलाम की जा रही चांदी व सोना कौड़ियों के भाव नीलाम होने जा रहा था लेकिन एक न्यासी ने इस सारे मामले को पकड़ लिया। अगर न्यासी की नजर नीलाम की जा रही इस गिलट के बीच में छुपे सोने-चांदी पर न पड़ती तो मंदिर न्यास को लाखों रुपए की क्षति उठानी पड़ती व 30 लाख का सोना 30 रुपए किलो के हिसाब में नीलाम हो जाता।


इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मंदिर न्यासी धर्मपाल गौतम ने बताया कि करीब 2 महीने पूर्व मंदिर में चढ़ाए गए गिल्ट की नीलामी रखी गई थी तथा उस नीलामी में उन्हें भी बुलाया गया था। जब नीलामी शुरू होने लगी तब गिल्ट का भाव 30 रुपए प्रति किलो से आगे नहीं बढ़ रहा था। तत्पश्चात न्यासी धर्मपाल गौतम ने न्यास कर्मचारी को गिल्ट की बोरी खोलने के लिए बोला तो बोरी के बीच गिल्ट का निरीक्षण करते हुए उन्हें उसमेंचांदी के भी कुछ छत्र नजर आए। इस पर उन्होंने पूरी गिल्ट देखने की मंशा जाहिर कर दी। इस गिल्ट की छानबीन करने पर इसमें काफी मात्रा में सोना भी मिला। हरकत में आए मंदिर न्यास ने वहां पर मौजूद सुनार को इसकी जांच करने को कहा। यह जांच प्रक्रिया करीब 3 सप्ताह तक चली।