अयोध्या मुद्दे पर बोले स्वामी चिन्मयानंद, नहीं चाहिए खून से भीगा हुआ राम मंदिर

Thursday, Feb 11, 2016 - 02:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): अयोध्या में राम मंदिर बने इसके पक्ष में मैं भी हूं परन्तु  मेरी व्यक्तिगत राय है कि किसी के खून से भीगा हुआ मंदिर हमें नहीं चाहिए ठाकुर जी हर दिल हर मंदिर में विराजमान हैं।


ये शब्द प्रसिद्व कथा वाचक संत चिन्मयानंद स्वामी ने श्री नैना देवी जी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। जानकारी के मुताबिक इससे पहले संत चिन्मयानंद स्वामी ने मां श्री नैना देवी जी के दर्शन किए और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही चिन्मयानंद ने कहा ऐसा नहीं कि अयोध्या में ही राम जी हैं हरी व्यापक सर्वत्र समाना जब पूर्ण विश्व परमात्मा हैं तो क्यों किसी बच्चे की हत्या करके उस पर परमात्मा को बिठाया जाए। उन्होंने कहा कि वह हिन्दू धर्म के लोगों से आग्रह करते हैं हमारे यहां जब न्यायालय को सबसे ज्यादा आदर दिया गया है तो सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने दें, जो सबको मान्य होगा और तब राम मंदिर बनेगा उस का मजा और होगा।