प्रार्थना सभा में चक्कर खाकर गिरे विद्यार्थी

Friday, Sep 23, 2016 - 01:26 AM (IST)

घुमारवीं: घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठलग में पढऩे वाले कुछ छात्र-छात्राएं सुबह की प्रार्थना सभा में अचानक गश खाकर गिर पड़े। उनको अचेत देखकर स्कूल प्रशासन के होश फाख्ता हो गए तथा मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ये छात्र-छात्राएं किसी डियो स्प्रे के प्रयोग के चलते चक्कर खाकर गिरे हैं लेकिन स्कूल के प्रिंसीपल रविकांत शर्मा ने यहां दावा किया कि इन बच्चों ने सुबह अपने-अपने घरों में खाना नहीं खाया था जिससे इन्हें चक्कर आ गया। उन्होंने किसी स्प्रे के प्रयोग से इंकार किया है।


सूत्रों के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठलग में वीरवार सुबह प्रार्थना सभा के समय अचानक करीब 12 से 14 वर्ष के छात्र-छात्राएं बबिता, नेहा, सवीना, शालू, रोहित, साईना और मनीष गश खाकर गिर पड़े। इन्हें गिरते देखकर पहले तो स्कूल प्रशासन को कुछ नहीं सूझा लेकिन बाद में एम्बुलैंस के जरिये इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं। प्रिंसीपल रविकांत ने बताया कि सभी बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर अस्पताल में इलाज करवा कर बच्चे सौंप दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि किसी बच्चे के पास कोई डियो स्प्रे था। उसने इसका छड़काव किया था और जैसे ही बच्चे प्रार्थना सभा के वक्त जाने लगे तो वे गश खाकर गिर पड़े लेकिन प्रिंसीपल ने इस बात से इंकार किया है।