जाली दस्तावेजों पर निकाले 22 हजार!

Sunday, Jun 26, 2016 - 03:32 PM (IST)

शाहतलाई: हिमाचल प्रदेश में झंडूता तहसील के तहत ग्राम पंचायत नघियार निवासी अमर नाथ शर्मा ने पुलिस थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवाई है कि नघियार पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधियों ने इंदिरा आवास योजना के तहत जाली दस्तावेज बनवाकर झंडूता ब्लाक कार्यालय से 22 हजार रुपए निकाले जबकि जिस नाम से पैसे निकाले गए उस नाम पर कोई मकान नहीं बनाया गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमर नाथ शर्मा निवासी नघियार ने आर.टी.आई. के तहत प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस थाना तलाई में वकील के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई कि उक्त 22 हजार की राशि से किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई मकान नहीं बनाया गया तथा वो पैसा कहां गया इसकी छानबीन की जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आई.पी.सी. की धारा 409, 420, 465, 466, 468, 471, 477ए, 120-बी व 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।