पुलिस ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी

Thursday, Sep 22, 2016 - 09:17 PM (IST)

घुमारवीं: लगभग 2 वर्ष पहले नाबालिग लड़की के अपहरण के अदालत में विचाराधीन एक मामले में पेशी से गैर-हाजिर एक उद्घोषित अपराधी को वीरवार को स्थानीय पुलिस ने बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी यहां पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने दी।


सूत्रों ने बताया कि हमीरपुर जिला के धवा कोट इलाके के रहने वाले विकास पठानिया पर करीब 2 वर्ष पहले घुमारवीं थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण का मुकद्दमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस संबंध में जांच के बाद चालान अदालत में पेश किया था। अदालत में विचाराधीन इस मामले में विकास पठानिया लंबे समय से पेशी पर नहीं आ रहा था जिस पर  अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया था।


पुलिस हैड कांस्टेबल राजेश कुमार व कांस्टेबल अजय कुमार की टीम ने विकास पठानिया को गुप्त सूचना के आधार पर घुमारवीं बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश करने के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।