30 हजार पेंशन धारकों के घर में 8 माह से नहीं जला चूल्हा

Monday, Oct 17, 2016 - 12:54 PM (IST)

बरठीं: बिलासपुर के बरठीं जिले में 30 हजार के करीब पैंशनधारकों को पिछले 8 माह से पैंशन न मिलने के कारण दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। जिला में 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुढ़ापे की ओर अग्रसर लोगों की संख्या 18,083 है जिनको सरकार 650 रुपए प्रतिमाह बुढ़ापा पैंशन के रूप में 1.20 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। जिला में विधवाओं की संख्या 5,420 के लगभग है तथा इन्हें भी प्रतिमाह 650 रुपए पैंशन के रूप में 35.23 लाख रुपए प्रदान करती है। अब 80 वर्ष की आयु पार कर चुके जिला के करीब 6,820 वृद्धों को सरकार पैंशन के रूप में प्रतिमाह 1100 रुपए आर्थिक सहायता देती है जिसकी कुल राशि 75.02 लाख रुपए बनती है।


डाकघरों व बैंकों के चक्कर काटकर हाल-बेहाल
बुद्धिजीवियों ज्ञान चंद, पुरुषोत्तम, प्रकाश, सदा राम, प्रीतम, दुनी चंद, करतार सिंह, सुभाष, सुनील, राजकुमार, प्रभु दयाल, कश्मीर सिंह, राम प्रकाश, रणजीत, नरेंद्र व कृष्ण दयाल इत्यादि के साथ अन्य लोगों का कहना है कि इस आयु में न तो इंसान मजदूरी करने के लायक रहता है और न ही अपनी जरूरतों को पूरा कर पाने में सक्षम होता है। 60 से 70 वर्ष की आयु तक के बुजुर्ग तो बैंक व डाकघरों में पैंशन का पता करने के लिए बसों में किसी न किसी तरह से सफर कर लेते हैं लेकिन 80 वर्ष की आयु पार कर चुके बुजुर्ग अकेले घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। इसलिए ऐसे बुजुर्गों को गाड़ी करके डाकघरों व बैंकों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन 8 माह से उन्हें हताशा का ही मुंह देखना पड़ रहा है।