पटवारी भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों के रोल नंबर को देख उड़े होश

Thursday, Nov 26, 2015 - 01:54 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश बंदोबस्त विभाग में पटवारियों की भर्ती के लिए होने वाले प्रशिक्षण में चयन हेतु बुधवार को रखी गई लिखित परीक्षा बिलासपुर जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। इस परीक्षा में जिला के 10 हजार से भी अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बिलासपुर कालेज स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे कुछ अभ्यर्थियों के होश उस वक्त फाख्ता हो गए जब उन्हें पता चला कि जो उनका रोल नंबर है वही किसी अन्य अभ्यर्थी को भी जारी किया गया है। 


मामला परीक्षा केंद्र अधीक्षक के पास पहुंचा व उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ऐसे मामलों के सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए बिठा लिया। गौरतलब है कि इस लिखित परीक्षा के लिए विभाग द्वारा जारी किए कई प्रतिभागियों के एडमिट कार्ड में काफी खामियां सामने आई हैं जिसमें कई एडमिट कार्ड आधे-अधूरे ही आ गए हैं व ऊपर से एक ही रोल नंबर के दो-दो एडमिट कार्ड जारी होना एक नई खामी के रूप में उजागर हुई है।