''पंचायत चुनाव आपसी तालमेल से ही लड़ें कार्यकर्त्ता''

Monday, Nov 23, 2015 - 11:49 AM (IST)

बिलासपुर: जुखाला ब्लाक कांग्रेस की बैठक विनायक घाट ब्रह्मपुखर में हुई जिसमें प्रदेश कांग्रेस महासचिव राम लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष गीता नेगी ने विशेष रूप से बैठक में शिरकत की। बैठक में आगामी पंचायती राज चुनावों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में पार्टी की ओर से प्रत्याशियों को राम लाल ठाकुर ने विशेष हिदायत दी कि पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव आपसी तालमेल से ही लड़ें। 


उन्होंने कहा कि पार्टी के अन्य कार्यकर्त्ताओं को साथ लेकर एक ही पद पर अलग-अलग प्रत्याशी खड़े न हों। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्याशियों में सहमति नहीं बन पाती है तो पार्टी का जो अंतिम फैसला होगा, वह सर्वमान्य होगा। बैठक में जिला परिषद कोटला वार्ड, जिला परिषद छकोह वार्ड और पंचायत समितियों के वार्डों के लिए प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में रोस्टर को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता, राजनीतिक अनुभव और उनके सामाजिक रसूख को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को 80 प्रतिशत तक प्रारूप दे दिया है।