पानी की टंकी में मिला मरा हुआ सांप

Monday, Oct 17, 2016 - 12:16 AM (IST)

नयनादेवी: विख्यात तीर्थस्थल नयनादेवी में नगर परिषद द्वारा स्थापित की गई पानी की टंकी में एक मरा हुआ सांप मिला है। इस सांप की लंबाई लगभग 4 फुट है। पानी की यह टंकी नगर परिषद के कार्यालय के साथ ही स्थित है।


माता नयनादेवी की पहाड़ी की चढ़ाई चढऩे वाले अधिकतर यात्री इस टंकी का पानी पीते हैं, वहीं बाजार में किराए के कमरे में रह रहे लोग भी इसी टंकी के पानी को पेयजल के रूप में प्रयोग करते हैं। इस टंकी में मृत सांप के मिलने से लोगों के होश उड़ गए व बाजार में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया।


लोगों ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाते हुए कहा कि श्री नयनादेवी में स्थित पानी की कई टंकियां बिना ढक्कन के हैं। नगर परिषद को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सार्थक कदम उठाने चाहिए।


नगर परिषद श्री नयनादेवी के कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाती है। ऐसी कोई घटना भविष्य में न हो इसके लिए नगर परिषद अतिरिक्त सावधानी बरतेगी।