नैना देवी गुफा तक टैक्सियां ले जाने पर लगा Ban, जानिए क्यों?

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2016 - 12:08 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नयना देवी जी में हर शनिवार तथा रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत यातायात को सुचारू रूप से चलाने, किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने तथा आम लोगों को सुलभ यातायात तथा सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी मानसी सहाय ठाकुर ने सोमवार को भारतीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 117 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक प्रस्तावित अधिसूचना जारी की है। 


अधिसूचना के अनुसार श्री नयना देवी जी में घडांवल चौक व रज्जूमार्ग से श्री नयना देवी जी मंदिर गुफा की ओर बाहर से आने वाली टैक्सियों के ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लेखनीय है कि इस धार्मिक स्थल पर बाहर से आने वाले टैक्सी चालकों की गलत पार्किंग की वजह से यातायात जाम की समस्या पैदा हो जाती है, जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News