Watch Video: नैना देवी में एक ऐसा मेला, जहां बनती हैं जोड़ियां

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2016 - 12:23 PM (IST)

नैनादेवी (मुकेश गौतम): रील लाइफ नहीं यह रियल लाइफ का बंजारा मेला है। रंग बिरंगे परिधानों में सजे ये बंजारे देश भर के अलग-अलग हिस्सों से मां नैना देवी के मंदिर में इकट्ठा हुए हैं। 2 दिन के लिए नैनादेवी में लगे इस मेले में मां नैना देवी के दर्शन करने के बाद बंजारा समुदाय के लड़के-लड़कियां जीवनसाथी पसंद करते हैं।


बंजारों का ये मेला लगभग 30-40 बरसों से लगातार नैना देवी में हर साल लगता है। जिसमें ये लोग मां के दर्शन कर अपने जीवन साथी की तलाश को पूरा करते हैं। बंजारों का न कोई ठौर-ठिकाना होता है, ना ही घर-द्वार। नैनादेवी में हर साल समुदाय के लोग मेले में यूं ही इकट्ठा होते हैंं। बंजारों का ये मेला इनकी प्राचीन संस्कृति की धरोहर भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News