शिमला में जल्द बनेगा बिलासपुर मित्र मंडल का भवन, लोगों को मिलेगी राहत

Thursday, Jan 11, 2018 - 05:22 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) :बिलासपुर मित्र मंडल के द्वारा प्रदेश की राजधानी शिमला में बिलासपुर मित्र मंडल भवन का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा हैं। इस भवन का निर्माण बिलासपुर मित्र मंडल के सदस्यों के सहयोग, श्री नैना देवी मंदिर न्यास के सहयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें कि बिलासपुर मित्र मंडल के लोगों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। बिलासपुर जिला के लोगों को अब शिमला में अपने रैन बसेरे के लिए इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा। चीफ एडवाइजर अशोक सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिमला के हीरानगर में बिलासपुर मित्र मंडल का भवन जल्द बनकर तैयार होगा।

इस भवन के निर्माण के लिए राशि जारी करने का निर्णय लिया
उन्होंने माता नैना देवी के मंदिर में दर्शन करने के उपरांत स्थानीय लोगों से बैठक की और इस भवन के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। इसके साथ में मंदिर न्यास का भी धन्यवाद किया। क्योंकि मंदिर न्यास ने भी इस भवन के निर्माण के लिए राशि जारी करने का निर्णय लिया है। उ्न्होंने बताया कि बिलासपुर से लोग शिमला में सचिवालय में जरूरी काम हेतु जाते हैं या फिर चिकित्सा सुविधाओं के लिए शिमला जाते हैं जो बच्चे यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं उन्हें जब तक हॉस्टल नहीं मिलता वह कुछ दिन बहां ठहर सकते हैं।