मिट्टी तेल उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार ने दिया डबल झटका

Thursday, Oct 20, 2016 - 01:08 PM (IST)

घुमारवीं: बिलासपुर जिला में सर्दियों की शुरूआत में ही केंद्र सरकार ने मिट्टी तेल के 70 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को बुरी तरह से झटका दिया है। पहला झटका सरकार ने इस माह सर्दियों की दस्तक के साथ ही जिला के लिए तय मिट्टी तेल के कोटे में भारी कटौती करके दे दिया है और दूसरा झटका इसकी बढ़ी हुई कीमत के रूप में लगने वाला है। 


इससे भी बड़ा संकट उन हजारों लोगों पर आने वाला है जोकि पूरी तरह से सुबह-शाम की रोटी पकाने के लिए मिट्टी के तेल पर ही निर्भर हैं। मिट्टी तेल की आपूर्ति को लेकर पैदा हुए इस ताजा संकट का खुलासा आज यहां खुद जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक प्रताप चौहान ने किया है। 


चौहान ने यहां बताया कि बिलासपुर जिला में गांव व शहर दोनों को मिलाकर करीब 70,000 उपभोक्ता ऐसे हैं जोकि कहीं न कहीं सर्दियों के दिनों में मिट्टी के तेल का प्रयोग करते हैं जबकि 30,000 ऐसे लोग हैं जिनके पास वर्तमान में भी एल.पी.जी. गैस का कनैक्शन नहीं है। ऐसे उपभोक्ता या तो चूल्हे पर खाना पकाते हैं या फिर वे पूरी तरह से मिट्टी तेल पर ही निर्भर हैं।