कुरूक्षेत्र के जज को किराए की गाड़ी पर नीली बत्ती लगानी पड़ी महंगी

Thursday, Jun 23, 2016 - 12:23 AM (IST)

बिलासपुर: किराए की एक गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर मनाली जा रहे एक जज को बत्ती लगाना महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर ने बस स्टैंड के पास एक नाके के दौरान जज की गाड़ी से न केवल नीली बत्ती को उतारा बल्कि बत्ती लगाने का चालान भी कर दिया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के एक जज अपने परिवार सहित एक किराए के वाहन में बत्ती लगाकर जा रहे थे।

 

बिलासपुर बस अड्डे में चैकिंग के दौरान टै्रफिक पुलिस ने वाहन को रोका जिस पर गाड़ी में सवार व्यक्ति ने बताया कि वह हरियाणा के कुरूक्षेत्र मेंं जज हैं। जब ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा उनसे ऑल इंडिया में गाड़ी में बत्ती लगाने की परमिशन संबंधी कागज व उनसे आईडी पू्रफ मांगे तो वह पुलिस को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए जिस पर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने उनका चालान कर दिया। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज नंदलाल कटारिया ने कहा कि नियमानुसार किराए पर लिए गए वाहन में बत्ती नहीं लगाई जा सकती है।