जॉनी चौधरी को शान-ए-हिमाचल खिताब

Monday, Oct 12, 2015 - 10:15 AM (IST)

बरठीं: मल्लयुद्ध में उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ते हुए अपने नाम को चमका कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 28 वर्षीय युवा पहलवान जॉनी चौधरी को कुश्तियों के इतिहास में पहले परशुराम अवार्ड फिर भारत कुमार और अब हमीरपुर में आयोजित युवा खेल पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शान-ए-हिमाचल के टाइटल से नवाजा गया है।

कुश्ती प्रेमियों व अपने जमाने में पहलवानी में नाम कमा चुके नामी पहलवानों में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त कुश्ती कोच जगदीश कुमार, डी.पी.ई. जगदेव मैहता, कमल ठाकुर, कुबेर ठाकुर, चंपत ठाकुर, कबड्डी कोच ओम प्रकाश, डी.पी.ई. जगदीश कुमार, डी.पी.ई. संजय कुमार, डी.पी.ई. प्रेम वशिष्ठ, डी.पी.ई. राम लाल संधू, सुनील कुमार, कोच चंद्रवीर, राजीव कुमार, इंस्पैक्टर मनीष चौधरी, डी.एस.पी. शिव चौधरी, नन्हूं पहलवान, बंटी, राजकुमार, रोशन व राकेश सोनी के साथ अन्य दर्जनों लोगों ने राष्ट्रीय स्तर के इस पहलवान की कड़ी मेहनत से परशुराम अवार्ड हासिल करने तथा बाद में भारत कुमार बनने और अब शान-ए-हिमाचल की उपाधि से नवाजे जाने पर अन्य युवाओं को इस युवा पहलवान से सीख लेने की बात कही है।

गौरतलब है कि जॉनी चौधरी ने अपनी कुश्ती की शुरूआत घुमारवीं से की है। जहां पंजाब केसरी टाइटल विजेता कुश्ती कोच जगदीश के मार्गदर्शन में उन्होंने कुश्ती के गुर सीखे और फिर इस खेल में सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ते हुए वह अब कुश्ती के जगत में एक चमकता हुआ सितारा बन चुके हैं।