यहां बस सुविधा न होने से लोगों को हो रही परेशानी

Monday, Feb 19, 2018 - 02:11 PM (IST)

बिलासपुर : कंदरौर से सदर क्षेत्र की रोहिण, हरलोग, चलैहली, हवाण, भुलस्वाए व तल्याणा पंचायतों को रात्रि बस सुविधा न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण लोगों को घर वापस जाने के लिए कंदरौर से टैक्सी का सहारा लेकर या फिर पैदल ही घर जाना पड़ रहा है। यह समस्या उक्त पंचायत के लोगों ने तल्याणा के मंदिर में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी एवं विकास मंच के अध्यक्ष के.डी. लखनपाल की अध्यक्षता में हुई सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण व विकास मंच की बैठक में उठाई। क्षेत्र के सोहन लाल, पवन कुमार, प्र्रकाश चंद व रामलाल ने बताया कि बस सुबह 6 बजे सरकाघाट से चंडीगढ़ के लिए चलती है वह भी वापिसी पर कंदरौर से भगेड़-घुमारवीं-कुठेड़ा होकर जाती है जिसके कारण लोगों को कंदरौर से कोई भी बस घर जाने के लिए नहीं मिल पाती है।

इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ
उन्होंने बताया कि यह धार के पिछड़ा क्षेत्र हैं। हालांकि पहले भी कई बार सरकार व विभाग को समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। बैठक में मौजूद कैप्टन प्रकाश चंद, ओंकार कतना, ए.के. सुहील, रूप सिंह तथा कैप्टन सोहन सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर कुठेड़ा और आसपास के क्षेत्र में आई.टी.आई. खोलने की घोषणा की थी, लेकिन वह भी पूरी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाएं ही पूरी न हों तो विधायक कुछ भी घोषणा कर सकते हैं। बैठक में उपस्थित लोगों ने मंच के माध्यम से समस्या का समाधान करने की मांग की है।