हिमाचल टोल टैक्स बैरियर पर वसूले दोगुने पैसे, विरोध किया तो बदतमीजी पर उतरे कर्मचारी

Thursday, Nov 19, 2015 - 01:13 PM (IST)

बिलासपुर: पंजाब, दिल्ली व हरियाणा सहित अन्य राज्यों से हिमाचल में आने वाले वाहनों के लिए हिमाचल का प्रवेश द्वार कहलाने वाले गरामोड़ा में हिमाचल प्रवेश शुल्क के नाम पर एक निजी कार मालिक से दोगुने पैसे वसूले जाने का मामला सामने आया है। कार मालिक लुधियाना निवासी नीतिन ननचाहल का आरोप है कि गरामोड़ा स्थित हिमाचल टोल टैक्स बैरियर पर उससे उसकी कार के प्रवेश शुल्क के रूप में 60 रुपए वसूले गए। हालांकि सरकार ने बाहरी राज्यों से हिमाचल में आने वाली कारों का प्रवेश शुल्क 30 रुपए प्रति कार निश्चित किया है, उसके बावजूद उसे जबरदस्ती 60 रुपए की पर्ची थमा दी गई। नीतिन ने इस मामले की शिकायत सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग बिलासपुर से कर दी है।


क्या है मामला
नीतिन ने बताया कि गत 12 नवम्बर को वह बिलासपुर में रह रहे अपने रिश्तेदारों से मिलने अपनी फिएट-पुंटो कार (नं. पी.बी. 10सी.टी.-9192) में आ रहा था। सुबह सवा 9 बजे वह हिमाचल के गरामोड़ा स्थित टोल टैक्स बैरियर पर पहुंचा। उसे मालूम था कि हिमाचल प्रवेश के कार के 30 रुपए शुल्क के रूप में लगते हैं। वहां मौजूद टोल टैक्स बैरियर कर्मचारी ने उससे 60 रुपए मांगे, जिस पर उसने विरोध जताते हुए 30 रुपए देने की बात कही तो वहां कार्यरत कर्मचारी बदतमीजी पर उतर आए और उसे कार सड़क से किनारे लगाने व नीचे उतरने को कहने लगे। जिस पर उसने 60 रुपए ही देकर वहां से निकलना उचित समझा। नीतिन ने यह भी बताया कि बैरियर पर कर्मचारियों ने उसे मशीन से निकली हुई 60 रुपए शुल्क की पर्ची थमा दी लेकिन इस पर्ची पर उसकी कार का नंबर भी अंकित नहीं किया गया है।