पीओ सैल ने धरा उद्घोषित अपराधी

Tuesday, Feb 09, 2016 - 09:41 PM (IST)

घुमारवीं: जिला बिलासपुर के पीओ सैल ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ा है। यह अपराधी लगभग 2 महीने से उद्घोषित करार था। जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह चौहान पुत्र हेमराज चौहान गांव व डाकघर उटपुर तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर ने पुलिस थाना घुमारवीं में 29-09-2006 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब वह अपनी बहन सिमरो के साथ शिमला में किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहा था तो डिडवीं टिक्कर से उसने एक कार जोकि शिमला जा रही थी, में लिफ्ट ली। घुमारवीं पुल के पास ड्राइवर ने तेज रफ्तार में गाड़ी को 50-60 फुट नीचे गिरा दिया।

 

घुमारवीं पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत एफआईआर नंबर 156/06 के रूप में केस पंजीकृत किया। दोषी ड्राइवर जगदीश सिसोदिया पुत्र मोती सिंह गांव व डाकघर टिकरी नवेल तहसील चौपाल जिला शिमला पेशी पर हाजिर नहीं हुआ जिसे अदालत द्वारा 18 दिसम्बर, 2015 को भगौड़ा घोषित किया गया। पुलिस टीम एएसआई सत्यपाल, हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह व रवि कुमार ने नाहन, सोलन, नेरवा, शिमला व ठियोग सहित विभिन्न जगहों पर दबिश दी और सोमवार को अपराधी को पकड़ लिया। एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि उद्घोषित अपराधी को उसी के घर से गिफ्तार किया गया है।