PICS: अब बॉलीवुड में एंट्री करेगी हिमाचल की ये Miss India
punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2016 - 04:23 PM (IST)

बिलासपुर: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के बाद अब हिमाचल की बेटी नताशा सिंह जल्द ही बॉलीवुड में नजर आएगी। जानकारी के मुताबिक यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने में शुरू होगी। हालांकि फिल्म में मुख्य अभिनेता का नाम अभी तक तैय नहीं हुआ है। आपको बता दें कि नताशा ने फेमिना मिस इंडिया-2016 में टॉप-10 में जगह बनाई थी। 23 वर्षीय नताशा सिंह बिलासपुर जिला के घुमारवीं की रहने वाली है। बचपन से ही उसे मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने का काफी शौंक था।
शौंक की चाहत ने ही नताशा को मायानगरी मुंबई पहुंचाया। इसके लिए उनके माता-पिता ने बहुत साथ दिया। उनके पिता पहलवान जगदीश चौहान कुश्ती के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त हैं, जबकि माता इंद्रा देवी अध्यापक हैं। गौरतलब है कि करीब 7 साल पहले हिमाचल प्रदेश की पूर्वा राणा ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में एंट्री की थी। नताशा सिंह के मुताबिक शुरू में उनकी माता उन्हें पढ़ाई पूरी करने के लिए कहतीं थी, जिसके चलते नताशा ने 2015 में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद मॉडलिंग में कदम रखा। किस्मत ने साथ दिया और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। जिसके चलते एक के बाद एक पंजाबी एलबम में काम मिलता गया और अब बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए हैं।
मेहनत और किस्मत से मिला मुकाम: नताशा
नताशा ने बताया कि दिल्ली में फेमिना मिस इंडिया-2016 के लिए ऑडिशन दिया। इस प्रतियोगिता के लिए पूरे देश से करीब 20 हजार एंट्रीज आई थी, जिसमें उनका टॉप-20 के लिए चयन हुआ। इसके बाद मेहनत और लक के चलते टॉप-10 में भी जगह बनाई। इन दिनों टीवी चैनल कलर्स पर फेमिना मिस इंडिया का प्रसारण हो रहा है। करीब 11 पंजाबी एलबम में किया है काम तक नताशा सिंह करीब 11 पंजाबी एलबम में काम कर चुकी हैं। जिसमें सरदार वेड्स सरदारणी, पीवी-13, कच्चियां कंदां, शौंक अखरे और बीस किले आदि मुख्य एलबम रही हैं। इसके अलावा नताशा ने हरियाणवी एलबम छोरी बम में भी काम किया है।