शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा पानी

Saturday, Jul 23, 2016 - 02:41 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में सदर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत के गांव कुनणू में बरसात के मौसम में भी गत 25 दिनों से पेयजल के लिए हाहाकार मची हुई है। गांव के लोगों बाबू राम, राजेश शर्मा, राम नाथ शर्मा, प्रेम, शशि शर्मा, बी.डी.सी. सदस्य भुवनेश गौतम और सदस्य सुनील गौतम आदि का कहना है कि गत 25 दिनों बाद दर्जनों बार विभाग व ठेकेदार को शिकायत करने के बाद भी केवल मात्र 4-5 बाल्टियां पानी की दी गईं।

उसके बाद फिर पानी की सप्लाई फिर बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस गांव को पेयजल सप्लाई जाजर-जमथल-पंजगाई स्कीम से दी जा रही है जिसके लिए कोलडैम एन.टी.पी.सी. ने भी करोड़ों रुपए का योगदान दिया है परंतु रखरखाव के आभाव में यह स्कीम दम तोड़ रही है।